दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देव पटेल की आने वाली फिल्म 'मंकी मैन' में नजर आएंगे सिकंदर खेर - मंकी मैन

ब्रिटिश भारतीय अभिनेता देव पटेल के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म “मंकी मैन” से अभिनेता सिकंदर खेर विश्व सिनेमा में पदार्पण करेंगे.

Sikander
Sikander

By

Published : Mar 13, 2021, 5:25 PM IST

मुंबई : ब्रिटिश भारतीय अभिनेता देव पटेल के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म 'मंकी मैन' से अभिनेता सिकंदर खेर विश्व सिनेमा में पदार्पण करेंगे.
खेर ने 2008 में बनी हंसल मेहता की 'वुडस्टॉक विला' से फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की थी और इसके बाद वह 'खेलें हम जी जान से', 'प्लेयर्स', 'औरंगजेब' समेत कई फिल्मों में नजर आए.
खेर (39) ने 'मंकी मैन' में काम करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर साझा की. उन्होंने लिखा, 'मैं चार महीने तक इंडोनेशिया में यही कर रहा था. हैशटैग मंकी मैन.'
इसके साथ ही उन्होंने पटेल के साथ तस्वीर भी साझा की. फिल्म में आधुनिक भारत के साथ मिथकों की झलक भी देखने को मिलेगी.
पढ़ें : ध्वनि भानुशाली, यशराज मुखाटे व अन्य सेलेब्स ने मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स में की शिरकत
पटेल ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details