दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अलविदा सिद्धार्थ शुक्ला : एक्टर की अंतिम विदाई पर लाखों फैंस की आंखें हुईं नम - सिद्धार्थ शुक्ला की मौत

टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में एक्टर की मां-बहनें समेत सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसमें उनके बिग बॉस-13 के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल थे.

सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला

By

Published : Sep 3, 2021, 6:27 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 8:23 PM IST

हैदराबाद :टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेतासिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में ब्रह्माकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. श्मशान घाट में एक्टर की मां-बहनें समेत सभी रिश्तेदार और करीबी दोस्त उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसमें उनके बिग बॉस-13 के को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज और शो के पूर्व कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी शामिल थे. वहीं, सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल भी एक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंचीं. एक्टर के निधन पर शहनाज की हालत बहुत खराब है और वह श्मशान घाट पर फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं. श्मशान घाट के बाहर एक्टर के फैंस की भीड़ भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची. एक्टर की अंतिम विदाई से उनके लाखों फैंस की आंखें नम हैं. बता दें, सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को मुंबई के कूपर अस्पताल से सीधे श्मशान घाट लाया गया था.

इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि एक्टर के शरीर में अंदरूनी और बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले. अब हिस्टोपैथोलॉजी और केमिकल एनालिसिस से एक्टर की मौत की वजहों का पता लगाया जाएगा. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ था. तीन डाक्टर ने एक्टर का पोस्टमार्टम किया और इस दौरान दो वार्डबॉय, एक वीडियोग्राफी टीम और दो विटनेस मौजूद थे. इधर, एक्टर के अचानक हुए निधन से परिवार से लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत समेत उनके फैंस सदमे में हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर घर पहुंचा

एक्टर बचपन से ही मां के साथ ब्रह्माकुमारी सेंटर जाया करते थे. सिद्धार्थ अपने नए घर में मेडिटेशन रूम बना रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक कैजुआलिटी वार्ड में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी की गहन रूप से जांच हुई. वहीं, डॉक्टर को एक्टर के शरीर पर कहीं भी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस ने फिलहाल सिद्धार्थ की मां, बहन और जीजा का बयान दर्ज किया है.

वहीं, एक्टर की पीआर टीम ने परिवार की ओर से बयान जारी कर कहा है कि एक्टर के निधन से आप और हम सभी दुखी हैं और यह सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ खुद तक सीमित रहने वाले इंसान थे, इसलिए कृप्या एक्टर और उनके परिवार की निजता का ख्याल करें.

सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार जाते लोग

बता दें, बुधवार की रात सिद्धार्थ शुक्ला दवाई लेकर सोए थे और बृहस्पतिवार की सुबह उठे नहीं. वहीं, अस्पताल पहुंचने से पहले सिद्धार्थ की मौत की पुष्टि हो चुकी थी.

ये भी पढे़ं : कौन हैं सिद्धार्थ शुक्ला, अफेयर से लेकर जानें एक्टर के बारे में ये 10 बड़ी बातें

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से शहनाज गिल का हुआ बुरा हाल, पिता बोले-मेरी बेटी....

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर का खुलासा, 3 घंटे करते थे वर्कआउट, 5 महीने पहले यहां लगी थी चोट

Last Updated : Sep 3, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details