दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ शुक्ला बर्थ एनिवर्सरी : कम उम्र में चल बसे थे बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स - Jayashree Ramaiah

सिद्धार्थ शुक्ला का मात्र 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सिद्धार्थ से पहले इन बिग बॉस के इन प्रतियोगियों ने भी कम उम्र में दम तोड़ दिया था.

Sidharth Shukla
सिद्धार्थ शुक्ला

By

Published : Dec 12, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 9:47 AM IST

हैदराबाद :टीवी की दुनिया के मोस्ट हैंडसम और मोस्ट लविंग एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं. इस साल 2 सितंबर को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. रविवार 12 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. सिद्धार्थ का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विनर बने थे. बात करेंगे बिग बॉस के उन प्रतियोगियों की जो कम उम्र में ही चल बसे.

प्रत्यूषा बनर्जी

प्रत्यूषा बनर्जी

टीवी का सुपरहिट सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार मशहूर हुईं टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 7 की हिस्सा रही थीं. गौरतलब है कि बालिका वधू खत्म होने के बाद प्रत्यूषा के खुदकुशी करने की खबर ने सबको झकझोर दिया था. प्रत्यूषा अपने निधन के समय केवल 25 साल की थीं.

स्वामी ओम

स्वामी ओम

बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके मोस्ट कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने घर में खूब हंगामा मचाया था. बिग बॉस के घर में किए गए स्वामी ओम के चर्चे आज भी मशहूर हैं. बता दें, स्वामी ओम का 2021 में 64 साल की उम्र में पैरालिसिस के कारण निधन हो गया था.

जयश्री रमैया

जयश्री रमैया

कन्नड़ एक्ट्रेस जयश्री रमैया बिग बॉस कन्नड़ की कंटेस्टेंट थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयश्री ने 24 जनवरी 2021 को खुदकुशी कर ली थी. रमैया निधन के समय 30 साल की थीं. रमैया अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई बार सुर्खियां बंटोर चुकी थीं. एक दफा एक्ट्रेस ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा था, 'मुझ पर भद्दे कमेंट्स करना बंद करें, मैं हारी हुईं हूं और मैं इच्छा मृत्यु चाहती हूं.'

सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी और फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की जब मौत की खबर आई तो अभिनय जगत में सन्नाटा छा गया था. सिद्धार्थ मात्र 40 साल के हट्टे-कट्टे नौजवान एक्टर थे. फैंस को उनके असामयिक निधन पर विश्वास तक नहीं हुआ था.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला से पहले इन 5 कलाकारों को भी हुई अचानक मौत, एक की आज तक हो रही जांच

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 'बालिका वधू' के युग का अंत, इन 2 सितारों की भी हो चुकी है मौत

Last Updated : Dec 12, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details