मुंबई: करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिद्धार्थ ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. एक्टर का आज जन्मदिन है और इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' के पोस्टर शेयर कर फैंस को तोहफा दिया है.
एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के 3 पोस्टर्स को शेयर कर लिखा, 'बड़े पर्दे पर शहादत और बहादुरी के इन अलग रंगों को दर्शाना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. कैप्टन विक्रम बत्रा के इस सफर को श्रद्धांजलि देते हुए हम उनसे जुड़ी अनसुनी कहानी दर्शकों तक ला रहे हैं, फिल्म 'शेरशाह' के जरिए. फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, बर्थडे पर शेयर किए 'शेरशाह' के पोस्टर - सिद्धार्थ मल्होत्रा बर्थडे सेलिब्रेशन
बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों सिद्धार्थ अपनी आने वाली फिल्म 'शेरशाह' को लेकर काफी चर्चा में हैं. सिद्धार्थ के जन्मदिन के खास मौके पर 'शेरशाह' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
Read More: 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इसका डायरेक्शन विष्णुवर्धन ने किया. ये फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.
बता दें कि इससे पहले भी सिद्धार्थ 'अय्यारी' फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं. एक बार फिर उन्हें सेना के जवान के रूप में बड़े पर्दे पर देखने काफी दिलचस्प होगा.
TAGGED:
Sidharth kiara advani shershaah