मुंबई : 'मरजावां' अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म को कोई टाइटल नहीं दिया गया है. अभिनेता फिल्म में डबल रोल प्ले करेंगे.
थ्रिलर को वर्धन केतकर डायरेक्ट करेंगे. भूषण कुमार और मुराद खेतानी इसे प्रोड्यूस करेंगे. मई 2020 से दिल्ली में शुरु होगी. 20 नवंबर को रिलीज की जाएगी.
इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट एंव फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.
सिद्धार्थ ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भूषण कुमार और मुराद खेतानी के साथ एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'डबल ट्रबल.....इस एंटरटेनिंग थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'
यह एक तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रिमेक है. 'थडम' 2019 में रिलीज हुई थी. जिसमें अरुण विजय, तान्या होप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप हैं. फिल्म की कहानी एक एक युवक की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है.
उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मरजावां' थी, जिसमें अभिनेता के साथ तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
पढ़ें : कियारा की हमशक्ल ने टिक टॉक पर मचाया धमाल, वीडियो वायरल
अगली बार सिद्धार्थ 'शेरशाह' में दिखाई देंगे. यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई कारगिल की लड़ाई के हीरो रहे भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों के बीच कैप्टन बत्रा का इतना खौफ था कि उन्होंने कैप्टन बत्रा का कोड नेम 'शेरशाह' रख दिया था. इसीलिए इस फिल्म का नाम भी 'शेरशाह' रखा गया है.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा कियारा आडवाणी और जावेद जाफरी अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं इसका डायरेक्शन विष्णुवर्धन ने किया. ये फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी.
बता दें कि इससे पहले भी सिद्धार्थ 'अय्यारी' फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके हैं. एक बार फिर उन्हें सेना के जवान के रूप में बड़े पर्दे पर देखने काफी दिलचस्प होगा.