दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आ रहा है दिल्ली 6 के गाने 'मसाकली' का 2.O वर्जन, जमेगी सिद्धार्थ-तारा की जोड़ी - सोनम के गाने मसाकली का नया वर्जन

राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'दिल्ली 6' से एआर रहमान के क्लासिक गीत 'मसाकली' के 2.O वर्जन की पुष्टि करते हुए, अभिनेत्री तारा सुतारिया ने सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है.

Sidharth Malhotra Masakali 2.O
Sidharth Malhotra Masakali 2.O

By

Published : Apr 7, 2020, 7:54 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:59 AM IST

मुंबई: साल 2009 में फिल्म आई थी 'दिल्ली 6'. अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर मुख्य किरदारों में थे. फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. इसके गानों ने भी खूब वाहवाही बटोरी. उन्हीं में से एक गाना रहा 'मसाकली'. जिसे सोनम कपूर पर फिल्माया गया. अब खबर यह है कि इस गाने का नया वर्जन आ रहा है जिसमें जमने वाली है 'मरजांवा' स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी.

जी हां. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'दिल्ली 6' से एआर रहमान के क्लासिक गीत 'मसाकली' के 2.O वर्जन की पुष्टि करते हुए, अभिनेत्री तारा सुतारिया ने सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है.

पोस्टर में तारा को सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.

जहां पिछले गाने को मोहित चौहान ने गाया था वहीं इस बार नए वर्जन को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने अपनी मदमस्त आवाज से सजाया है.

गीत के बोल प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी द्वारा लिखे गए हैं और इस गीत को भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है.

तारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट को कैप्शन दिया, "इस लॉकडाउन, प्यार को खुद पर और आपकी प्लेलिस्ट पर कब्जा करने दें! # 8 अप्रैल को रिलीज होने वाला है मसाकली 2!"

तारा के पोस्ट से साफ है कि नया वर्जन 8 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

बता दें कि तारा और सिद्धार्थ इससे पहले फिल्म मरजांवा में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

वैसे जब तक नया नहीं आता ओरिजिनल मसाकली गाना आप यहां देख सकते हैं.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details