मुंबई: साल 2009 में फिल्म आई थी 'दिल्ली 6'. अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर मुख्य किरदारों में थे. फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली. इसके गानों ने भी खूब वाहवाही बटोरी. उन्हीं में से एक गाना रहा 'मसाकली'. जिसे सोनम कपूर पर फिल्माया गया. अब खबर यह है कि इस गाने का नया वर्जन आ रहा है जिसमें जमने वाली है 'मरजांवा' स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी.
जी हां. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'दिल्ली 6' से एआर रहमान के क्लासिक गीत 'मसाकली' के 2.O वर्जन की पुष्टि करते हुए, अभिनेत्री तारा सुतारिया ने सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है.
पोस्टर में तारा को सिद्धार्थ के कंधे पर हाथ रखे देखा जा सकता है और दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
जहां पिछले गाने को मोहित चौहान ने गाया था वहीं इस बार नए वर्जन को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने अपनी मदमस्त आवाज से सजाया है.