मुंबई : टॉल डार्क और हैंडसम सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' से फिल्मी लवर्स के दिलों में घर करने के लिए तैयार हैं. वहीं, फिल्म का एक और गाना रिलीज हो गया है, जिसके बोल हैं 'किन्ना सोणा.'
यह गाना रिलीज होते ही दर्शकों के दिल को छू रहा है, जिसका उदाहरण आप सोशल मीडिया पर बखूबी देख सकते हैं. दरअसल, गाने के वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की खूबसूरत लव स्टोरी देखने को मिल रही है.
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है. दोनों ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'इश्क का रूप, आशिकी का नूर, इनके प्यार में हाय मैं मरजावां.'
आपको बता दें कि गाने इन्ना सोना को नुसरत फतेह अली खान के पुराने गाने को रीक्रिएट करके बनाया गया है. इस गाने में मीत ब्रो, जुबीन नौटियाल और इंटरनेट सेंसेशन ध्वनि ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं.
इसके पहले भी फिल्म मरजावां के कई गाने सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. किन्ना सोणा गाने के सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज़ में फिल्म का गाना तुम ही आना काफी फैमस हो चुका है. इस गाने के रिलीज़ के बाद से ही गाने को कम समय में ही कई मिलियन व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं.
इस फिल्म के अब तक दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं. इसके अलावा फिल्म का आइटम सोंग एक तो कम जिंदगानी और थोड़ी जगह भी काफी धूम मचा रहे हैं. एक तो कम जिंदगानी में नोरा फतेही के सिज़लिंग डांस मूव्स देखने को मिल रहे हैं.
मिलाप ज़ावेरी द्वारा निर्देशित फिल्म मरजावां को 15 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत मुख्य किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं.