मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि 'मरजावां' के साथ एक बार फिर से एक एक्शन हीरो के तौर पर लोगों ने उन्हें स्वीकारा है. इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'मरजावां' ने पहले ही दिन 7.03 करोड़ का कारोबार किया और शनिवार को भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और 7.21 करोड़ रुपये की कमाई की है.
पढ़ें: रितेश देशमुख ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंटरनेट पर किया मजाक
सिद्धार्थ ने कहा, 'एक विलेन' और 'ब्रदर्स' ने एक एक्शन हीरो के तौर पर मुझे पेश किया. मैं इनमें दर्शकों को खुश नहीं कर पाया और आज मुझे खुशी है कि उन्होंने 'मरजावां' को इस तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.'
मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा तारा सुतारिया, रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, 'दूसरे दिन भी फिल्म ने दर्शकों पर अपना दबदबा बनाए रखा.'
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'तीसरे दिन कारोबार में बढ़ोतरी हो सकती है. इस सप्ताहांत में 22 करोड़ रुपये कमाए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. शुक्रवार को 7.03 करोड़, शनिवार को 7.21 करोड़. भारत में अब तक कुल 14.24 करोड़ रुपये.'