दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड में अपने अब तक के सफर के लिए आभारी हैं सिद्धार्थ

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसको आज सात साल पूरे हो चुके हैं. आज के दिन अभिनेता ने पुरानी यादों को ताजा किया.

Courtesy: IANS

By

Published : Oct 19, 2019, 11:37 PM IST

मुंबई:अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शनिवार को बॉलीवुड में अपने सात साल पूरे कर लिए हैं और उनका कहना है कि सेट पर पहले दिन का एहसास, वह घबराहट और रोमांच, सब कुछ उनकी यादों में ताजा है. सिद्धार्थ ने साल 2012 में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सिद्धार्थ के साथ-साथ आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था.

पढ़ें: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 7 साल पूरे, करण जौहर ने की आलिया, वरूण और सिद्दार्थ की तारीफ

सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, 'सेट पर पहले दिन का एहसास, वह घबराहट, रोमांच, ये सभी मेरी यादों में ताजा है. यकीन नहीं आता है कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सात साल पूरे हो गए हैं. अब तक के इस सफर के लिए आभारी हूं. आगे के लिए रोमांचित हूं. धन्यवाद दोस्तों.'

साल 2012 में इस फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के बाद सिद्धार्थ ने 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार बार देखो', 'अय्यारी' और 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल सिद्धार्थ को अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' की रिलीज का इंतजार है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details