मुंबईः निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने विलियम डेलरिम्पल की ऐतिहासिक बेस्टसेलर, 'द एनार्की : द रिलेंटलेस राइज ऑफ द ईस्ट इंडिया कंपनी' के अधिकार ले लिए हैं और वे अब इस पर ग्लोबल सीरीज बनाएंगे.
कपूर इस सीरीज को बनाने के लिए लेखकों और शो रनर्स की श्रोताओं की विविध अंतर्राष्ट्रीय टीम को एक साथ रखने वाले हैं.
कपूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि जो कहानियां सम्मोहक, प्रासंगिक और प्रामाणिक हैं, वे सभी राष्ट्रीयताओं और संस्कृतियों के दर्शकों को साथ में एंटरटेन करने की क्षमता रखती हैं. विलियम डेलरिम्पल की द ईस्ट इंडिया कंपनी की कहानी भी एक ऐसी कहानी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जबकि दुनिया भर में आज एक बहस छिड़ी हुई है कि बड़े कॉरपोरेशंस और शक्तिशाली व्यक्तियों की बढ़ती ताकत का दिमाग और राष्ट्रों पर नियंत्रण है, ऐसे में पूरे उपमहाद्वीप के अधिग्रहण की सच्ची कहानी की तुलना में वैश्विक दर्शकों के लिए इससे अधिक क्या प्रासंगिक हो सकता है. हम विलियम के साथ काम करने को लेकर खुश हैं.'