दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने 'शेरशाह' की शूटिंग शुरू की, शेयर की सेट से तस्वीरें - रियल हीरो विक्रम बत्रा

फिल्म 'शेरशाह' कारगिल वॉर के रियल हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ पर है और इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी.

Siddharth Malhotra resumes shooting for 'Shershaah', shares pictures from sets
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने 'शेरशाह' की शूटिंग शुरू की, शेयर की सेट से तस्वीरें

By

Published : Oct 20, 2020, 7:36 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के चलते बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई थी, पर अब धीरे धीरे सभी काम पर लौट रहे हैं. ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​भी काफी लंबे समय के बाद शूटिंग के सेट पर वापस आये हैं.

आप को बता दें सिद्धार्थ वॉर फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर लौट आये हैं. एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के सेट से फोटो शेयर की है. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की इन फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

सिद्धार्थ ने फोटो को कैप्शन दिया, 'सैनिक,काम पर वापस.'

मालूम हो कि फिल्म शेरशाह कारगिल वॉर के रियल हीरो विक्रम बत्रा की लाइफ पर है और इस फिल्म में सिद्धार्थ एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले वह फिल्म 'अय्यारी' में आर्मी की वर्दी पहने हुए नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आयेंगी.

पढ़ें :जॉन और दिव्या ने आज से लखनऊ में शुरू की 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग

इस फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

वहीं बात सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ की करें तो वह आखिरी बार मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मरजावां' में तारा सुतारिया और रितेश देशमुख के साथ नजर आये थें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details