दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नए म्यूजिक वीडियो में डायना पेंटी संग रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ मल्होत्रा

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए एक साथ आए हैं. नया म्यूजिक वीडियो 'छल्लों के निशान' बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित है.

music
music

By

Published : Dec 19, 2020, 8:06 PM IST

मुंबई :अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए एक साथ आए हैं. नया म्यूजिक वीडियो 'छल्लों के निशान' बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित है. डायना ने गाने के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'जल्द आ रहा है छल्लों के निशान.'

सिद्धार्थ ने उसी पोस्टर को भी शेयर किया, जिसमें अभिनेता मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं. पोस्टर के दूसरी तरफ, सिद्धार्थ अकेले हैं और दुखी लग रहे हैं.

पढ़ें :-रेस्तरां से ज्यादा सुरक्षित हैं फिल्म थिएटर : सोनी राजदान

उन्होंने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'क्या करें शख्सियत भी, अपना तो मुकद्दर ही निकला बेईमान, उंगलियों पे रह गए छल्लों के निशान.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details