मुंबई :अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो के लिए एक साथ आए हैं. नया म्यूजिक वीडियो 'छल्लों के निशान' बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित है. डायना ने गाने के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'जल्द आ रहा है छल्लों के निशान.'
सिद्धार्थ ने उसी पोस्टर को भी शेयर किया, जिसमें अभिनेता मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं. पोस्टर के दूसरी तरफ, सिद्धार्थ अकेले हैं और दुखी लग रहे हैं.