दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'वॉर' की रिलीज को एक साल पूरे : सिद्धार्थ आनंद ने जाहिर की खुशी - सिद्धार्थ आनंद

पिछले साल गांधी जयंती के मौके पर ही ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वार' रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि उन्होंने ऋतिक और टाइगर को लेकर एक नए युग की एक्शन फिल्म बनाई थी.

Siddharth Anand on crafting new-age action for Hrithik and Tiger
'वॉर' की रिलीज को एक साल पूरे : सिद्धार्थ आनंद ने जाहिर की खुशी

By

Published : Oct 2, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 6:56 PM IST

मुंबई : अभिनेता ऋतिक रोशन व टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वार' पिछले साल गांधी जयंती पर रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का कहना है कि उन्हें दो बड़े सितारे मिले और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक बेंचमार्क स्थापित करने के लिए प्रेरित किया. आनंद ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, "जब 'वार' की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी, तो मैं इसे एक अंग्रेजी फिल्म की तरह लिख रहा था. इसमें गाने नहीं थे, इसकी भाषा बहुत नई थी. जब मैं भाषा बोलता हूं, तो मुझे बोली जाने वाली भाषा से कोई मतलब नहीं है, यह फिल्म की भाषा है, जिस तरह से दृश्य सामने आते हैं. प्रत्येक दृश्य का कंटेंट, जिस तरह से स्क्रीनप्ले सामने आती है, यह समय सीमा और चीजों को स्थानांतरित करने के लिहाज से थोड़ा जटिल था. यह एक अथक थ्रिलर की तरह था. मुझे नहीं पता था कि दर्शकों का पैलेट दो साल में क्या होगा."

आनंद ने कहा कि जब फिल्म सामने आई, तो यह बेहद समकालीन थी.

उन्होंने आगे कहा, "जब फिल्म कास्ट की गई, तो उसमें ऋतिक और टाइगर थे. यह एक ड्रीम कास्ट था और हम दो सुपरस्टार के एक साथ आने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. आजकल एक फिल्म पर एक अभिनेता को लेना बहुत कठिन है, और बोर्ड पर दो सुपरस्टार पाना एक सपने जैसा था. इसलिए, स्वाभाविक रूप से उम्मीदें अधिक थीं."

पढ़ें : महात्मा गांधी की जयंती पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने आगे कहा, "बात यह है कि हमें 'वार' में दो एक्शन सुपरस्टार मिले, हमें एक बेंचमार्क सेट करना पड़ा. जब मैंने 2012 में एक्शन फिल्में बनाना शुरू किया, तो मुझे सिर्फ इतना पता था कि भारत में मेरे लिए कोई बेंचमार्क या टेम्पलेट नहीं है. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि हम भारत में कई अच्छी एक्शन फिल्में बनाते हैं."

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Oct 2, 2020, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details