हैदराबाद : अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की आगामी फिल्म 'युधरा' का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म की घोषणा एक्शन से भरपूर एक वीडियो के साथ किया गया. फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी.
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म का निर्माण हो रहा है. सिद्धांत की एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ यह तीसरी फिल्म होगी. इस से पहले वह एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ 'गली बॉय' में काम कर चुके हैं और उनकी आगामी फिल्म 'फोन भूत' का भी निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा हो रहा है.
फिल्म की घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने 'योधरा' का पोस्टर और टीजर रिलीज किया. एक्सेल एंटरटेनमेंट ने पोस्ट किया, 'करने सबका खेल खत्म, आ गया है #युधरा.'