दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'कार्गो' होगी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन, खुश हुईं श्वेता त्रिपाठी - साल साउथ बाय साउथ वेस्ट फेस्टिवल

फिल्म 'कार्गो' इस साल साउथ बाय साउथ वेस्ट फेस्टिवल में स्क्रीन होगी. फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया पर खुशी जताते हुए लीड अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने कहा कि वह खुश हैं, और उन्हें अब यकीन है कि वह नए निर्देशकों के लिए लकी हैं.

ETVbharat
कार्गो होगी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन, खुश हुईं श्वेता त्रिपाठी

By

Published : Jan 20, 2020, 12:40 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इस बात से काफी रोमांचित हैं कि उनकी फिल्म 'कार्गो' इस साल साउथ बाय साउथ वेस्ट फेस्टिवल में दिखाई जाएगी.

आरती कादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 13 से 21 मार्च तक टेक्सास के शहर ऑस्टिन में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के ग्लोबल सेक्शन के तहत दिखाई जाएगी. यह फिल्म का उत्तर अमेरिकी प्रीमियर होगा.

श्वेता ने कहा, 'यह काफी रोमांचकर है!! मैं हमारे लिए बहुत खुश हूं, लेकिन उससे भी ज्यादा खुश मैं आरती के लिए हूं. वह एक बेहतरीन फिल्मकार और इंसान हैं. दुनियाभर से इसे मिल रही सराहना वाकई काफी मायने रखती है.'

पढ़ें- 'आत्मग्लानि' महिलाओं को सपने पूरे करने से रोकती है : अश्विनी अय्यर तिवारी

उन्होंने आगे कहा, 'इसके साथ ही मैं इस बात पर भी विश्वास करना चाहूंगी कि मैं नए निर्देशकों के लिए लकी हूं, क्योंकि 'मसान' कान्स फिल्म महोत्सव में गई थी, 'हरामखोर' आईएफएफएलए में गई थी और अब 'कार्गो' एसएक्सएसई 2020 में जा रही है.'

इस फिल्म में विज्ञान के माध्यम से मौत के बाद की जिंदगी के बारे में बताया गया है. फिल्म में विक्रांत मेस्सी और नंदू माधव भी अहम किरदार में हैं.

श्वेता इसमें एक अंतरिक्षयात्री की भूमिका निभा रही हैं जो अपने सहयोगी (विक्रांत द्वारा निभाया जा रहा किरदार) की मदद करती हैं, जो एक स्पेस स्टेशन में ''पोस्ट डेथ ट्रांजेक्शन सर्विसेज' का संचालन करने वाले एक राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details