मुंबई:अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी का कहना है कि वह हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट और कहानियों की तलाश में रहती हैं जो एक कलाकार के तौर पर उन्हें चुनौती दे. श्वेता ने आईएएनएस को बताया, 'बतौर अभिनेत्री मैं हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में रहती हूं जो सीमाओं से परे ले जाएं जो न सिर्फ मेरी क्षमता और प्रतिभा को चुनौती दे, बल्कि चाहे वेब हो या फीचर हो दर्शक भी देखने के दौरान मेरी अदाकारी से प्रभावित हों.'
चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं श्वेता त्रिपाठी - Shweta Tripathi updates
'मसान' अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी बताती हैं कि वह हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट और कहानियों की तलाश में रहती हैं जो एक कलाकार के तौर पर उन्हें चुनौती दे.
![चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं श्वेता त्रिपाठी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4975026-474-4975026-1573015543077.jpg)
Courtesy: IANS
उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार किरदार के साथ प्रयोग करना सबसे अहम होता है. 'मसान', 'हरामखोर', 'जू', 'मिर्जापुर' से लेकर 'गोन केश' तक में श्वेता ने अलग-अलग तरह के प्रयोगधर्मी किरदार किए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को लेकर दबाव के बारे में श्वेता ने कहा कि बॉक्स ऑफिस का रिजल्ट किसी कलाकार के हाथ में नहीं होता है लेकिन बेहतरीन अभिनय करना उसकी हाथ में होता है और वह अपने हर प्रोजेक्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.