दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रशंसकों से एसएसआर कैंपेन में शामिल होने का किया आग्रह - दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक नया डिजिटल कैंपेन हैशटैग लव एसएसआर शुरू किया है. हाल ही में अभिनेता राजपूत के निधन के 6 महीने होने पर श्वेता 'ओथ 4 एसएसआर' कैंपेन में शामिल हुईं थीं.

Shweta Singh Kirti urges fans to join Love for SSR campaign
श्वेता सिंह कीर्ति ने प्रशंसकों से एसएसआर कैंपेन में शामिल होने का किया आग्रह

By

Published : Dec 27, 2020, 7:27 PM IST

मुंबई : श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से आग्रह किया है वे नफरत की बजाय प्यार को चुनें. साल खत्म होने के इस समय में श्वेता ने एक नया डिजिटल कैंपेन हैशटैग लव एसएसआर शुरू किया है. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को आगे आकर अच्छा काम करने के लिए कहा.

उन्होंने ट्वीट किया, 'हमेशा नफरत पर प्यार को चुनें. प्यार से भरा दिल स्वर्ग से कम नहीं होता है. हैशटैग एसएसआर.'

उन्होंने नए अभियान के बारे में एक पोस्ट भी साझा की. लिखा था, 'अपना दिल खोलो और प्यार फैलाओ. प्रार्थना करो और एसएसआर को श्रद्धांजलि दो. गरीबों को किताबें दान करो या उन्हें शिक्षित करो. जरूरतमंदों को भोजन या कपड़े दान करो. प्रकृति मां की रक्षा के लिए पौधे लगाओ.'

भाई सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 6 महीने होने पर श्वेता 'ओथ 4 एसएसआर' कैंपेन में शामिल हुईं थीं.

उन्होंने लिखा था, 'जब तक हमें सच्चाई का पता नहीं चल जाता, मैं न्याय के लिए लड़ती रहूंगी. ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करेगा और हमें रास्ता दिखाएगा'.

पढ़ें :महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने सीबीआई से मांगी सुशांत सिंह मामले की रिपोर्ट

सुशांत 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. सीबीआई उनकी मौत की जांच कर रही है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details