मुंबई : श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों से आग्रह किया है वे नफरत की बजाय प्यार को चुनें. साल खत्म होने के इस समय में श्वेता ने एक नया डिजिटल कैंपेन हैशटैग लव एसएसआर शुरू किया है. साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को आगे आकर अच्छा काम करने के लिए कहा.
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमेशा नफरत पर प्यार को चुनें. प्यार से भरा दिल स्वर्ग से कम नहीं होता है. हैशटैग एसएसआर.'
उन्होंने नए अभियान के बारे में एक पोस्ट भी साझा की. लिखा था, 'अपना दिल खोलो और प्यार फैलाओ. प्रार्थना करो और एसएसआर को श्रद्धांजलि दो. गरीबों को किताबें दान करो या उन्हें शिक्षित करो. जरूरतमंदों को भोजन या कपड़े दान करो. प्रकृति मां की रक्षा के लिए पौधे लगाओ.'
भाई सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 6 महीने होने पर श्वेता 'ओथ 4 एसएसआर' कैंपेन में शामिल हुईं थीं.