मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
वह आय दिन पोस्ट शेयर कर अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रही हैं. साथ ही वह उनके साथ बिताए हुए पलों को भी याद करती रहती हैं.
अब हाल ही में उन्होंने एक और नया पोस्ट शेयर किया है.
जिसमें सुशांत की एक फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'आपके विश्वास का इम्तिहान तभी होता है जब आप मुश्किल समय में ताकतवर बनकर खड़े रहते हैं...मैं अपने इस परिवार से आग्रह करती हूं कि दुआ करते रहें और भगवान पर भरोसा रखें. दुआ करें कि सच सामने आए.'
जिसके साथ उन्होंने हैशटैग ऑल आईज ऑन सीबीआई का इस्तेमाल भी किया है.
बता दें, बीते दिन यानी शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज करते हुए इसे आत्महत्या बताया गया है.
जिस पर श्वेता ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा था, 'हम जीतेंगे'.
गौरतलब है कि एम्स मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को सीबीआई के साथ अपनी जांच रिपोर्ट कूपर अस्पताल द्वारा निकाले गए निष्कर्षों के साथ शेयर की थी. एम्स की रिपोर्ट मिलने के बाद अब सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा.
पढ़ें: सुशांत केस में एम्स की फॉरेंसिक टीम का दावा, आत्महत्या से हुई एक्टर की मौत
साथ ही इन सवालों के जवाब भी खोजे जाएंगे कि सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? इसके पीछे क्या वजह रही होगी.