मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया.
उनकी यह पोस्ट सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के बाद आई.
भगवान शिव की एक पेंटिंग के साथ श्वेता ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "किसी ने कहा है कि दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें, क्योंकि आप नहीं जानते कि आध्यात्मिक दुनिया में उसकी रक्षा कौन कर रहा है. हर हर महादेव.."
इस पर एक्टर की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने रिएक्ट करते हुए कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, प्रार्थनाएं. इसके साथ ही अंकिता ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है.
बता दें, 31 जुलाई को ईडी ने रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. यह मामला कथित रूप से दिवंगत अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपये के "संदिग्ध लेनदेन" से संबंधित है.
इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचीं.
पढ़ें : बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा 'सुशांत की संपत्ति के लिए करीब आईं रिया'
गौरतलब है कि, सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास पर लटके पाए गए. वहीं बीते बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भारत सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश देने की बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. यानी यह केस अब सीबीआई के पास जा चुका है.
(इनपुट-आईएएनएस)