मुंबई:अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने अपने पति फिल्म निर्माता रोहित मित्तल से अलग होने की घोषणा की है. इन दोनों की शादी पिछले साल 13 दिसंबर को हुई थी. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया है कि दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
पढ़ें: बिग बी ने शेयर की यंग अभिषेक और श्वेता की फोटो
उन्होंने लिखा, 'रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमति से अलग होने और अपनी शादी को खत्म करने का निर्णय लिया है. महीनों इस बारे में विचार करने के बाद हम एक-दूसरे के हित को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पहुंचे हैं.'
श्वेता ने आगे लिखा, 'हर किताब को पढ़ा नहीं जा सकता, हालांकि इसका तात्पर्य यह नहीं है कि वह किताब खराब है या कोई उसे पढ़ ही नहीं सकता है. कुछ चीजों को अधूरा छोड़ना ही बेहतर है.'