दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शूजित सरकार के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा हैः' विकी कौशल - vicky kaushal in shoojit sircar film

फेमस फिल्ममेकर शूजित सरकार की अपकमिंग फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विकी कौशल लीड रोल निभाने वाले हैं, अभिनेता ने डायरेक्टर के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा बताया.

vicky kaushal with shoojit sircar

By

Published : Oct 27, 2019, 5:34 PM IST

मुंबईः एक्टर विकी कौशल ने कहा कि फिल्ममेकर शूजित सरकार के साथ अपकमिंग बायोपिक 'सरदार उधम सिंह' में काम करना उनका सपना पूरा होने जैसा है.

विकी ने आइएएनएस को बताया, 'शूजित सरकार के साथ काम करने मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा था क्योंकि जब आप उसके साथ काम करते हैं तब एक्टिंग और फिल्म बनाने का प्रोसेस बहुत अलग होता है.'

अभिनेता सरदार उधम सिंह की कहानी को पर्दे पर जीवित करेंगे, जिन्होंने आजादी से पहले पंजाब के फॉर्मर लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ ड्वयेर का वध किया था. उधम सिंह ने ऐसा जलियावाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए किया था. उधम सिंह को इसके बाद केस चलाकर जुलाई 1940 में फांसी की सजा दी गई थी.

पढ़ें- रेस्तरां पहुंचा विक्की का 'हाउ इज़ द जोश?', एक्टर ने शेयर की तस्वीर

अभिनेता ने आगे बताया, 'कैरेक्टर की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया और जैसे शूजित ने उधम सिंह... को प्रस्तुत किया, वह काफी अच्छा था. यह नई तरह की फिल्म है और मैं इसे करने के उत्सुक हूं.'

बता दें कि एक्टर इरफान खान पहले सरदार उधम सिंह का कैरेक्टर करने वाले थे लेकिन शेड्यूलिंग की वजह से यह नहीं हो पाया.

फिल्म देश के कई हिस्सों में काफी बड़े-बड़े शेड्यूल की शूटिंग है. राइजिंग सन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार द्वारा प्रोड्यूस्ड फिल्म 2020 में रिलीज होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details