दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शुभ मंगल ज्यादा सावधान टीजर आउटः क्या जीतेगा प्यार...सहपरिवार? - गजराज राव

आयुष्मान खुराना स्टारर समलैंगिंक प्रेम पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का टीजर लॉन्च हुआ है, जिसमें फिल्म की फैमली का मजेदार और सार्कास्टिक कैरेक्टर इंट्रोडक्शन है.

smzs

By

Published : Sep 19, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:15 AM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का फैमली इंट्रोडक्शन टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म के मेकर्स ने फैमली का एनिमेटेड इंट्रो वीडियो गुरूवार को रिलीज किया है.


फिल्म का टीजर जितना मजेदार है उतना ही व्यंग्यात्मक भी. फिल्म के टीजर में आयुष्मान का परिवार काली गोभी(वॉलीबॉल की जगह) के साथ वॉलीबॉल गेम खेल रहा है. और खेल-खेल में ही फैमली के सभी कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन मैच कमेंट्री के जरिए होता है.

1 मिनट 14 सेकेंड के टीजर में काली गोभी कप के दौरान मैच है प्यार वर्सेस संस्कार की टीम के बीच और मैच खेला जाना इलाहाबाद के स्टेडियम में, फैमली के हेड शंकर त्रिपाठी अपनी बनाई काली गोभी के साथ मैच की शुरूआत करते हैं, और जैसे-जैसे कैरेक्टर्स के पास गोभी जाती है कमेंटेटर उनका बहुत ही मजेदार इंट्रो देता है.

पढ़ें- फिल्मों को 'सशक्त' करने के लिए साथ आए आनंद एल. राय और भूषण कुमार!

टीजर में पापा शंकर त्रिपाठी(गजराज राव), मां सुनैना त्रिपाठी(नीना गुप्ता), होने वाली बहु कुसुम(पंखुडी़ अवस्थी), सुपुत्र अमन त्रिपाठी(जितेंद्र कुमार), कार्तिक सिंह(आयुष्मान खुराना) का मैच के पहले अंक के दौरान किया जाता है. उसके बाद बाकी के टीजर में अन्य कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन है.

फिल्म के टीजर की हर लाइन के साथ व्यंग्य जुड़ा हुआ है. चाहे वह प्यार वर्सेस संस्कार की लड़ाई वाला मैच हो या फिर फिर टिपीकल इंडियन परिवार में प्यार के खिलाफ खड़े होने वाला सीन. सभी मजेदार होने के साथ-साथ आपको सोचने पर भी मजबूर कर देंगे.

आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर को शेयर किया है.

हितेश केवल्य द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई फिल्म को आनंद एल. रॉय, भूषण कुमार, कलर येलो प्रोडक्शन्स और टी सीरीज ने को-प्रोड्यूस किया है.फिल्म अगले साल 31 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:15 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details