दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम - neena gupta

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मजेदार ट्रेलर से एंटरटेन करने के बाद फिल्म के सभी लीड एक्टर्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम में एक ट्विस्ट जोड़ लिया है.

Shubh Mangal Zyada Saavdhan, ayushmann khurrana, neena gupta, Shubh Mangal Zyada Saavdhan stars change our name on social media
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के कलाकारों ने सोशल मीडिया पर बदला अपना नाम

By

Published : Jan 21, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:14 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में प्रमुख किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नाम को बदल लिया है.

पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ट्रेलर : होमोफोबिया से बचाने आ रहे हैं आयुष्मान

आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गगरू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्विस्ट जोड़कर अपने नए नाम को रखा है.

हंस हंस कर लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद, फिल्म के प्रमुख पात्रों ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक रोमांचक मोड़ लिया, आयुष्मान ने अपने नाम को आयुष्मान ज्यादा खुराना, नीना गुप्ता से नीना 'ज्यादा' गुप्ता, गजराज राव से गजराज ज्यादा राव और मानवी गगरू से मानवी ज्यादा गगरू कर लिया है.

Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media

फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. 2 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर में ताबड़तोड़ डायलॉग, आयुष्मान खुराना के अलग-अलग रंगरूप और एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग ने फिल्म के ट्रेलर को शानदार बना दिया है.

फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा है, होमोसेक्सुएलिटी पर आधारित फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान अपने नाटकीय अंदाज में त्रिपाठी परिवार को 'होमोफोबिया' से बचाने आए हैं.

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आयुष्मान की 2017 की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' की दूसरी किस्त है, जहां उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था.

हितेश केवल्या के निर्देशन में बनी फिल्म 21 फरवरी, 2020 में रिलीज होगी.

(इनपुट-एएनआई)

Last Updated : Feb 17, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details