दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर रिलीज, बारात के बीच से भागते दिखे आयुष्मान - shubh mangal zyada saavdhan poster release

अभिनेता आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ उसके रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. जो 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी.

Courtesy: Social media

By

Published : Nov 15, 2019, 1:17 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर रिलीज हो गया है, साथ ही उसकी रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है. फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना बारात के बीच से ट्रैक सूट में भागते दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें: आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल' पहुंची हॉंग कॉंग

आपको बता दें कि, पहले 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 13 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब बदल दिया गया. पोस्टर पर लिखा है, अब ज्यादा जल्दी रिलीज होगी आपकी और हमारी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'. अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'बाला' रिलीज हुई. जो बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धमाल मचा रही है.

आयुष्मान ने 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर शेयर किया और उसके साथ कैप्शन में लिखा, 'भागते भागते आ रहे हैं हम शुभ मंगल ज्यादा सावधान.' 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है. यह रोमांटिक फिल्म थी, लेकिन 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान एक गे का रोल प्ले करते दिखाई देंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें आयुष्मान का गे अवतार देखने को मिला था.

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, गजराज राव, मानवी गागरू और नीरज सिंह नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या कर रहे हैं. वहीं फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं अब 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से भी फैंस को कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details