मुंबईः एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपकमिंग तेलुगू फिल्म 'आरटी 66' में बतौर फीमेल लीड रोल हासिल कर लिया है.
गोपीचंद मालीनेनी द्वारा डायरेक्टेड अपकमिंग एक्शन ड्रामा में श्रुति के अपोजिट मेल लीड में रवि तेजा नजर आएंगे जो कि फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं.
अपने फॉलोअर्स के लिए खबर अनाउंस करते हुए श्रुति हासन ने ट्वीट किया, 'इस प्रोजेक्ट का पार्ट होने के लिए बहुत उत्सुक हूं. और रवि तेजा और गोपीचंद के साथ काम करने के लिए भी.'
श्रुति हासन करेंगी 'आरटी 66' में काम - श्रुति हासन अपकमिंग तेलुगू फिल्म
बॉलीवुड की सेक्सी डीवा श्रुति हासन जल्द ही अपकमिंग तेलुगू एक्शन-ड्रामा फिल्म 'आरटी 66' में बतौर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी.
shruti haasan
पढ़ें- हक के लिए आज भी महिलाओं का जूझना अजीब : श्रुति हासन
श्रुति और रवि ने इससे पहले 'बालुपू' और 'डॉन सीनू' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.