हैदराबाद :साउथ फिल्म एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वीकेंड पर वह अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका (Shantanu Hazarika) के साथ मुंबई में स्पॉट हुई हैं.
बॉयफ्रेंड के हाथों में हाथ डाल श्रुति की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रही तस्वीर में श्रुति अपने बॉयफ्रेंड का हाथ थामे नजर आ रही है. इस दौरान श्रुति ब्लैक आउटफिट में बहुत कूल लग रही हैं, तो वहीं उनके बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका क्रीम टी-शर्ट और लोअर में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को मानव मंगलानी ने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है.
श्रुति बॉयफ्रेंड संग सुपर मार्केट पहुंचीं, जहां उन्होंने खाने-पीने का सामान खरीदा. साथ ही कपल ने जमकर मस्ती भी की. श्रुति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन पलों को कैद कर फैंस संग साझा किया है.
ये भी पढे़ं : मलाइका अरोड़ा का वीकेंड पर धमाल, थ्रोबैक Video देख फैंस हो रहे बेहाल
बता दें, श्रुति लॉकडाउन में अपने बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ रही थीं. श्रुति और हजारिका ने लॉकडाउन में क्वालिटी टाइम साथ बिताया था और कुछ खुशनुमा पलों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया था.
श्रुति ने बॉयफ्रेंड संग तस्वीर साझा कर उस वक्त लिखा था, 'बेस्ट लॉकडाउन बडी, मैं आभारी हूं.' बता दें, श्रुति ने हजारिका संग अपनी रिलेशनशिप पर कभी भी खुलकर बात नहीं की है. हालांकि वह हजारिका संग कई दफा रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा था कि उन्हें पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं है.
ये भी पढे़ं : सनी लियोन ने दोबारा शुरू किया काम, शेयर की बेहतरीन तस्वीर
श्रुति के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह बॉलीवुड 'द पावर' (2021) में दिखीं थी. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'वकील साहब' में भी उन्हें देखा गया था. श्रुति की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनमें तमिल फिल्म 'लाबम' और तेलुगु फिल्म 'सालार' है, जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार प्रभास के साथ दिखेंगी.