श्रुति हासन ने 'खामोशी' के लिए गाया गाना - Tamannah
साल 1997 में पिता कमल हासन की लोकप्रिय फिल्म 'चाची 420' से गायिका के रूप में संगीत का सफर शुरू करने वाली श्रुति ने बाद में कई भाषाओं में गीत गाए.
मुंबई: एक्ट्रेस- सिंगर श्रुति हासन ने प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया अभिनीत आगामी हॉरर फिल्म 'खामोशी' के एक गीत को अपनी आवाज दी है.
श्रुति ने एक बयान में कहा, "मुझे प्रभुदेवा सर निर्देशित करते रहे हैं .. मुझे खुशी है कि वह फिल्म का हिस्सा हैं और जो इसे बेहद खास बनाती है वह तमन्ना हैं क्योंकि वह मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक है. मुझे उनकी फिल्म में गाने की खुशी है."
कहा जा रहा है कि यह गीत फिल्म की थीम पर आधारित है.
बता दें कि साल 1997 में पिता कमल हासन की लोकप्रिय फिल्म 'चाची 420' से गायिका के रूप में संगीत का सफर शुरू करने वाली श्रुति ने बाद में कई भाषाओं में गीत गाए.
बॉलीवुड में उन्हें 'जोगनियां' और 'सन्नाटा' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.
चकरी तोलेटी द्वारा निर्देशित 'खामोशी' में भूमिका चावला और संजय सूरी भी सहायक भूमिकाओं में हैं. फिल्म 14 जून को रिलीज होगी.