दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्रिया सरन का स्पेन में चल रहा है सेल्फ-आइसोलशन, लोगों से भी की घर में रहने की अपील - श्रिया सरन बार्सिलोना क्वारंटाइन

अभिनेत्री श्रिया सरन जो फिलहाल स्पेन के बार्सिलोना में हैं, उन्होंने वीडियो साझा करते हुए बताया कि वह किस तरह सेल्फ-आइसोलेशन में जी रही हैं और लोगों से भी घर में रहने की अपील की.

ETVbharat
श्रिया सरन का स्पेन में चल रहा है सेल्फ-आइसोलशन

By

Published : Mar 21, 2020, 6:30 PM IST

चेन्नई: साउथ स्टार श्रिया सरन वर्तमान में स्पेन के बर्सिलोना में हैं, जहां से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के माध्यम से वह अपने आइसोलेशन के दौरान अपनी सकारात्मकता दिखा रही हैं.

स्पेन में तनावभरे माहौल के बीच श्रिया सकारात्मक ऊर्जा साझा कर रही हैं. वीडियो में वह काले रंग के शॉर्ट्स में और गुलाबी रंग के स्वेटर में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री अपने पति आंद्रेई कोस्चिव के साथ डांस करती नजर आईं.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बर्सिलोना में घर में बैठे हुए 10 दिन हो गए. जब यह सब खत्म हो जाए मैं, एक बार आपका हाथ पकड़ना चाहती हूं. प्लीज घर पर रहें. खुद को सुरक्षित रखें, बुजुर्गो का ध्यान रखें. बच्चे भी स्वस्थ रहें. मेरे जैसा व्यवहार न करें.. इस बीच खुश रहें, प्यार बांटे और सिर्फ अच्छी बाते करें.'

हाल ही में न्यूयॉर्क से 4 महीने बाद भारत लौटे वेटरन अभिनेता अनुपम खेर भी सेल्फ-क्वारंटाइन में चले गए हैं. वहीं शबाना आजमी जो बीते दिन बुडापेस्ट से लौटीं हैं उन्होंने ने भी आते ही सेल्फ-आइसोलेशन का फैसला लिया है. बंगाली फिल्म अभिनेत्री और सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी लंदन से अपनी आगामी फिल्म 'बाजी' की शूटिंग खत्म करके लौटने के बाद सोशल डिस्टैंसिंग अपनाने की बात कही.

नेहा कक्कड़ ने एवरग्रीन सॉन्ग के साथ की 'जनता कर्फ्यू' की अपील

दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, रितेश देशमुख आदि बॉलीवुड सेलेब्स भी घरों में हैं और लोगों से सोशल मीडिया के जरिए घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details