मुंबईः सनी देओल स्टारर 'पोस्टर बॉयज' से अपना डायेक्टोरियल डेब्यू करने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी पर वापस आ रहे हैं.
अभिनेता अपकमिंग फिल्म 'सर कार की सेवा में' डायरेक्ट करने वाले हैं जो कि सच्ची घटना पर आधारित है.
फिल्म की शूटिंग नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू होगी और इसे पूरे भारत में फिल्माया जाएगा.
'सर कार की सेवा में' से श्रेयस तलपड़े फिर बनेंगे डायरेक्टर - सर कार की सेवा में से श्रेयस तलपड़े फिर बनेंगे डायरेक्टर
अपकमिंग फिल्म 'सर कार की सेवा में' से बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े एक बार फिर डायरेक्शन करने वाले हैं.
पढ़ें- 'सेटर्स' और 'व्हाई चीट इंडिया' में बहुत फर्क है : श्रेयस तलपड़े
श्रेयस के अलावा फिल्म में श्रद्धा जैसवाल, सुधीर पांडे, चेतना पांडे, ब्रिजेंद्र काला और सुशील सिंह भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे.
सर कार की सेवा में हरिहरण अय्यर और राज भट्टाचार्य का मिला-जुला प्रोजेक्ट है.
हरिहरण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'ओम साईं फिल्म्स के राज भट्टाचार्य की तरफ से हमारे पास स्टोरी आई और हमें बहुत पसंद आई. कहानी ने हमें अट्रेक्ट किया क्योंकि कहानी को लेकर भट्टाचार्य की समझ काफी अच्छी थी.'
TAGGED:
shreyas talpade direction return