मुंबई : श्रेया घोषाल का गायन हमेशा ही चर्चा में रहा है. लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि उनमें एक संगीतकार भी है. मार्च में हुए कोविड-19 लॉकडाउन से ठीक पहले उन्होंने एक गाना 'ना वो मैं' लॉन्च किया था.
श्रेया ने आईएएनएस को बताया, "मैं इसे बाद में जारी करने के बारे में सोच रही थी लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसलिए मैंने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया. इसे मैंने और मेरे भाई ने संगीतबद्ध किया है."
उन्होंने कहा, "मैं कुछ और चीजों पर काम करने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन अच्छे गीत को लाने में थोड़ा समय लगता है. मैं एक जन्मजात संगीतकार नहीं हूं, मैं संगीतकार से ज्यादा गायक हूं. मेरे पास बहुत सारे प्रोजेक्ट आ रहे हैं. कुछ अच्छी रचनाएं दोस्तों से भी आई हैं इसलिए मैं लोगों के साथ मिलकर काम कर रही हूं."
श्रेया ने आगे कहा, "मैं हमेशा से कुछ ऐसा बनाना चाहती हूं, जिसे मैं गाऊं. मैं हमेशा फिल्म पर निर्भर नहीं रहना चाहती. फिल्मी गाने इसकी कहानी या फिल्म की सेटिंग तक सीमित रहते हैं."
गाने की शैली को लेकर बात करें तो उनकी कोई एक पसंद नहीं है.
श्रेया ने कहा, "मैं जिस तरह का संगीत मैं सुनती हूं वह काफी बहुमुखी है. मैं खुद को सीमित नहीं करती. लेकिन मुझे थोड़े चुनौतीपूर्ण गाने पसंद हैं."