दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'साहो' की शूटिंग के लिए कर्जत पहुंची श्रद्धा, शेयर किया वीडियो - Prabhas

फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ की जा रही है और यह फिल्म अखिल भारतीय अपील देने का वायदा करती है.

PC-Instagram

By

Published : Apr 24, 2019, 9:44 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' के अगली शेड्यूल की शूटिंग महाराष्ट्र के कर्जत में कर रही हैं.


श्रद्धा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपने सफर के एक बूमेरांग वीडियो को पोस्ट किया है.


वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'कर्जत टाइम! साहो.'

shraddha kapoor shoot saaho


मालूम हो कि 'साहो' में 'बाहुबली' स्टार अभिनेता प्रभास भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.


फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में एक साथ की जा रही है और यह फिल्म अखिल भारतीय अपील देने का वायदा करती है.


श्रद्धा और प्रभास के अलावा फिल्म में जैकी श्राफ, नील नीतिन मुकेश, मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अन्य कलाकारों संग नजर आएंगे.


फिल्म के गानों को संगीत से सजाने का काम शंकर-एहसान-लॉय ने किया है और इसके गीतकार अमिताभ भट्टाचार्या हैं. फोटोग्राफी का निर्देशन करने के लिए मैडी अपनी सृजनशीलता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं, इसकी एडिटिंग श्रीकर प्रसाद कर रहे हैं और साबू सिरिल प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं.


यूवी प्रोडक्शन की इस फिल्म को टी-सीरीज प्रस्तुत करेंगे और एए फिल्म्स द्वारा इसका हिंदी वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details