दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet today: श्रद्धा ने 'साहो' का नया पोस्टर किया शेयर तो वहीं सलमान ने आईफा 2017 के पलों को किया याद

उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीटर के माध्यम से गुलजार साहब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.सलमान खान ने आईफा 2017 की एक फोटो शेयर कर उन पलों को याद किया.

Courtesy: Twitter grab

By

Published : Aug 18, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:18 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड के सितारे अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचाते हैं. जिसमें ट्वीटर की अहम भूमिका है. तो आइए देखते हैं, किस सेलेब्स ने क्या ट्वीट किया है.

उर्मिला मातोंडकर ने अपनी और गुलजार साहब की एक फोटो शेयर कर उनकी कुछ पंक्तियों के साथ बर्थ-डे विश किया. उन्होंने कहा, 'हमारे जीवन को खूबसूरत बनाने के लिए हम आपका कभी भी धन्यवाद नहीं कर सकते हैं.'

सलमान खान ने आईफा 2017 की एक फोटो को शेयर कर ट्वीट किया कि, याद है हम सब का आईफा 2017 इन मैड्रिड? फॉन्ड मेमोरिज .....मॉय आईफा मोमेंट

अमिताभ बच्चन ने अपनी तीन अलग-अलग शेफ लुक में फोटो शेयर कर लिखा है, 'अलग अलग पकवान , अलग अलग बावर्ची, किसी ने ना तो खाया , ना ही अमानत खर्ची ~ अब'

श्रद्धा कपूर 'साहो' के नए पोस्टर को शेयर किया है. साथ में कहा कि, 'क्या आप सब आज शाम 5 बजे रामोजी फिल्मसिटी में प्री रिलीज़ इवेंट की बड़ी रात के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 30 अगस्त 'साहो' के साथ.'

जॉन अब्राहम ने गौतम गंभीर को कहा, 'धन्यवाद मेरे भाई. यह मेरे लिए बहुत है.' दरअसल, गौतम गंभीर ने जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' को मास्टरपीस कहा. साथ ही कहा यह फिल्म हर किसी को जरुर देखना चाहिए.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details