दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में आएगी फिल्म - Shraddha Kapoor set to essay shapeshift naagin

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन का रोल निभाएंगी. अभिनेत्री ने एक नई फिल्म साइन की है, जिसका टाइटल 'नागिन' होगा और यह तीन फिल्मों की एक सीरीज होगी. इस सीरीज को विशाल फुरिया डायरेक्टर करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं. इस तरह लंबे अरसे बाद सिल्वरस्क्रीन पर इच्छाधारी नागिन देखने को मिलेगी.

Shraddha Kapoor set to essay shapeshift naagin in trilogy
बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन बनेंगी श्रद्धा, तीन पार्ट में रिलीज होगी फिल्म

By

Published : Oct 28, 2020, 1:51 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने एक नई फिल्म साइन की है. जिसमें वह बड़े पर्दे पर नागिन का रोल प्ले करने वाली हैं.

श्रदा की इस नई फिल्म का नाम 'नागिन' है और अभिनेत्री पहली बार इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाएंगी.

फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर श्रद्धा की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "अब ये पक्का हो चुका है, श्रद्धा कपूर एक इच्छाधारी नागिन बनने वाली हैं. फिल्म का नाम नागिन रखा गया है और इसे तीन पार्ट की सीरीज के तौर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं और निर्माता निखिल द्विवेदी हैं. इससे पहले रीना रॉय और श्रीदेवी भी इच्छाधारी नागिन बन चुकी हैं."

श्रद्धा कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है. मैं श्रीदेवी मैम की 'नागिन' और 'निगाहें' की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं. मैं हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी जिसकी जड़ें भारतीय लोककथाओं से जुड़ी हों.'

इस तरह से बड़े पर्दे पर एक बार फिर से इच्छाधारी नागिन का जादू लौटने वाला है.

पढ़ें : 'सूरज पे मंगल भारी' का गाना 'बसंती' रिलीज, मनोज-करिश्मा ने मचाया धमाल

बता दें कि इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट हमेशा से बॉलीवुड और टेलीविजन पर सुपरहिट रहा है. जब भी इस विषय पर कोई फिल्म बनी है या सीरीज आई है तो हमेशा ही इसने फैंस का दिल जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details