मुंबईः अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के 'स्त्री' टिवस्ट डायलॉग को मंजूरी दे दी. पुलिस प्रसाशन ने 2018 में आई अभिनेत्री की हॉरर-कॉमेडी हिट फिल्म 'स्त्री' के फेमस डायलॉग 'ओ स्त्री कल आना' का इस्तेमाल लोगों से घरों में रहने की अपील के लिए किया.
33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस का ट्वीट साझा किया. जिसमें लिखा था, 'ओ कोरोना कभी मत आना.' इसके साथ उसमें सभी गलियों को सुरक्षित रखने का संदेश भी था. इस डायलॉग को फिल्म की तरह ही दीवार पर लिखा गया था.
मुंबई पुलिस ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'हमें सिर्फ एक ही मंत्र की जरूरत है #एवरीस्ट्रीटसेफ और गलियों में घूमने की जरूरत नहीं है #टेकिंगऑनकोरोना #कोरोनावायरस #कोरोनावायरसआउटब्रेकइंडिया #कोविड19.'