दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्त्री' स्टाइल में मुंबई पुलिस ने भगाया कोरोना, श्रद्धा ने की तारीफ - श्रद्धा कपूर मुंबई पुलिस

फिल्मी स्टाइल में कोरोना के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए श्रद्धा कपूर ने मुंबई पुलिस की सराहना की है. पुलिस प्रसाशन ने अभिनेत्री की फिल्म 'स्त्री' के फेमस डायलॉग की तर्ज पर लोगों को घरों में रहने की सलाह दी.

ETVbharat
'स्त्री' स्टाइल में मुंबई पुलिस ने भगाया कोरोना, श्रद्धा ने दी मंजूरी

By

Published : Apr 14, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 10:18 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने मंगलवार को मुंबई पुलिस के 'स्त्री' टिवस्ट डायलॉग को मंजूरी दे दी. पुलिस प्रसाशन ने 2018 में आई अभिनेत्री की हॉरर-कॉमेडी हिट फिल्म 'स्त्री' के फेमस डायलॉग 'ओ स्त्री कल आना' का इस्तेमाल लोगों से घरों में रहने की अपील के लिए किया.

33 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस का ट्वीट साझा किया. जिसमें लिखा था, 'ओ कोरोना कभी मत आना.' इसके साथ उसमें सभी गलियों को सुरक्षित रखने का संदेश भी था. इस डायलॉग को फिल्म की तरह ही दीवार पर लिखा गया था.

मुंबई पुलिस ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'हमें सिर्फ एक ही मंत्र की जरूरत है #एवरीस्ट्रीटसेफ और गलियों में घूमने की जरूरत नहीं है #टेकिंगऑनकोरोना #कोरोनावायरस #कोरोनावायरसआउटब्रेकइंडिया #कोविड19.'

इस पोस्ट पर जवाब देते हुए श्रद्धा लिखती हैं, 'बिलकुल.' इसके साथ उन्होंने थम्स-अप और ताली बजाने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया.

पढ़ें- कार्तिक को हुई वीडियो एडिटिंग में दिक्कत, मदद के लिए फैन को दी 2 लाख की पेशकश

इसी बीच, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण आदि समेत सभी बॉलीवुड सेलेब्स लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

Last Updated : Apr 14, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details