मुंबई : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में दीपिका पादुकोण के बाद श्रद्धा कपूर और सारा अली खान भी एनसीबी ऑफिस से बाहर आ चुकी हैं.
एनसीबी ने दीपिका से लगभग 5.30 घंटे तक पूछताछ की है. सारा अली खान से लगभग चार घंटे और श्रद्धा से भी लगभग इतनी ही देर पूछताछ हुई.
बता दें कि शुक्रवार को रकुल प्रीत सिंह से चार घंटे तक पूछताछ हुई थी.
वहीं दीपिका और सारा को एनसीबी फिर से पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
मालूम हो, आज इस मामले में धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस कड़ी की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा एक व्हाट्सएप चैट की जानकारी देने के बाद हुई.
एनसीबी ने क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर और प्रख्यात निमार्ता मधु मंटेना वर्मा और अन्य के बयान भी दर्ज किए हैं.
पढ़ें : ड्रग केस में धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज को एनसीबी ने किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के बाद एनसीबी ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स का मामला दर्ज किया था.