मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सभी को दुखी कर दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जिन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' में अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा किया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेता के साथ बिताए खास पलों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'वह सच में अपनी तरह का एक ही इंसान था. वह विनम्रता, बुद्धि और उत्सुकता से भरपूर था, हर चीज हर जगह.. में खूबसूरती देखता था, वह अपनी ही धुन में रहता था.'
कैप्शन में 'साहो' स्टार ने आगे लिखा, 'जो हुआ उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह बहुत मुश्किल है. बहुत बड़ा खालीपन है... सुशांत... डियरेस्ट सुश....'
अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे सुशांत से हुई बातचीत का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'उसके घर पर प्यारी म्यूजिक और शायरी से भरी मुलाकात के दौरान (उसे म्यूजिक और कविता बहुत पसंद है), उसने मुझे अपने टेलीस्कोप से चांद दिखाया था और मैं बिलकुल खामोश हो गई थी ताकि मैं करीब से उस संपूर्ण सुंदरता को देख सकूं. वह उस अहसास को बांटना चाहता था.. हमारी छिछोरे गैंग उसके खूबसूरत घर पर गई थी, जहां हम एक साथ प्रकृति के इर्द-गिर्द शांति और सुकून को देखकर हैरान रह गए थे.'
अभिनेत्री आगे लिखती हैं, 'वह चीजों को परिदर्शी लेंस (जल्दी जल्दी बदलने वाला) से देखता था और अपने आस पास मौजूद हर किसी के साथ साझा करना चाहता था. वह बहुत सामान्य चीजों से मंत्रमुग्ध हो जाता था और जीनियस तरीके से सभी को चौंका देता था... वह सच में अपनी तरह का इकलौता था... मैं तुम्हें याद करूंगी... प्यारे सुश... हमेशा चमकते रहो...'