दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

श्रद्धा-ऐश्वर्या ने सुशांत को दी श्रद्धांजलि, साझा किए भावुक नोट - ऐश्वर्या राय सुशांत

श्रद्धा कपूर ने अपनी फिल्म 'छिछोरे' के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देते हुए भावुक और दिल तोड़ने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने अभिनेता से हुई अपनी बातचीत का भी जिक्र किया. ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.

sushant singh rajput, shraddha kapoor, aishwarya rai, ETVbharat
श्रद्धा-ऐश्वर्या ने सुशांत को दी श्रद्धांजलि, साझा किए भावुक नोट

By

Published : Jun 19, 2020, 12:31 PM IST

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने सभी को दुखी कर दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर जिन्होंने नितेश तिवारी की फिल्म 'छिछोरे' में अभिनेता के साथ स्क्रीन साझा किया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेता के साथ बिताए खास पलों को साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

shraddha kapoor tribute to sushant singh rajput

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'वह सच में अपनी तरह का एक ही इंसान था. वह विनम्रता, बुद्धि और उत्सुकता से भरपूर था, हर चीज हर जगह.. में खूबसूरती देखता था, वह अपनी ही धुन में रहता था.'

कैप्शन में 'साहो' स्टार ने आगे लिखा, 'जो हुआ उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन यह बहुत मुश्किल है. बहुत बड़ा खालीपन है... सुशांत... डियरेस्ट सुश....'

shraddha kapoor tribute to sushant singh rajput

अभिनेत्री ने पोस्ट में आगे सुशांत से हुई बातचीत का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा, 'उसके घर पर प्यारी म्यूजिक और शायरी से भरी मुलाकात के दौरान (उसे म्यूजिक और कविता बहुत पसंद है), उसने मुझे अपने टेलीस्कोप से चांद दिखाया था और मैं बिलकुल खामोश हो गई थी ताकि मैं करीब से उस संपूर्ण सुंदरता को देख सकूं. वह उस अहसास को बांटना चाहता था.. हमारी छिछोरे गैंग उसके खूबसूरत घर पर गई थी, जहां हम एक साथ प्रकृति के इर्द-गिर्द शांति और सुकून को देखकर हैरान रह गए थे.'

shraddha kapoor tribute to sushant singh rajput

अभिनेत्री आगे लिखती हैं, 'वह चीजों को परिदर्शी लेंस (जल्दी जल्दी बदलने वाला) से देखता था और अपने आस पास मौजूद हर किसी के साथ साझा करना चाहता था. वह बहुत सामान्य चीजों से मंत्रमुग्ध हो जाता था और जीनियस तरीके से सभी को चौंका देता था... वह सच में अपनी तरह का इकलौता था... मैं तुम्हें याद करूंगी... प्यारे सुश... हमेशा चमकते रहो...'

बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन जिनके साथ साल 2006 में सीडब्ल्यूजी क्लोजिंग सेरेमनी में सुशांत ने बतौर बैकअप डांसर परफॉर्म किया था, उन्होंने भी अभिनेता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में भावुक पोस्ट लिखा.

'जज़्बा' स्टार लिखती हैं, 'रेस्ट इन पीस सुशांत तुम्हारे परिवार और प्रियजनों के लिए दुआएं और हिम्मत.'

aishwarya rai tribute to sushant singh rajput

पढ़ें- विकास गुप्ता ने लिखा भावुक पोस्ट, अंकिता को बताया सुशांत का 'शॉक अब्जॉर्बर'

34 वर्षीय अभिनेता को मुंबई में उनके फ्लैट पर रविवार को लटका हुआ पाया गया था. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दोस्तों और परिवार वालों के बीच मुंबई में ही किया गया.

(इनपुट- एएनआई और आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details