दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग पूरी, वरुण ने साझा किया इमोशनल मैसेज - prabhu deva

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग पूरी होने पर वरुण धवन ने सोशल मीडिया के जरिए जा़हिर की अपनी खुशी. फिल्म की शूटिंग खत्म होने से कुछ घंटे पहले वरुण धवन सेट पर बेहोश हो गए.

'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग पूरी, वरुण ने साझा किया इमोशनल मैसेज

By

Published : Jul 27, 2019, 5:16 PM IST

मुंबई: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं.

फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी.

वहीं अब इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है.

रेमो डिसूजा की इस फिल्म के लीड एक्टर वरुण को अपने हिस्से का शूट हर हाल में 26 जुलाई तक पूरा करना था.

इसके दबाव में वरुण ने 18 घंटे की शिफ्ट की.

बताया जा रहा है कि वे इस दौरान सेट पर ही बेहोश भी हो गए थे.

तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया तो मालूम हुआ कि लो बीपी की वजह से ऐसा हुआ है.

इस वजह से शूट भी रोका गया और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी.

लेकिन वरुण अगले दिन फिर काम पर आ गए.

फिलहाल अब खबर आ रही है कि फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' की शूटिंग कल खत्म हो गई है.

वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म के रैपअप की कुछ फोटो शेयर की है.

जिसमें वो फिल्म की पूरी टीम के साथ नजर आ रहे हैं.

काम पूरा होने के बाद पूरे क्रू ने जमकर पार्टी की.

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में वरुण, श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही, और प्रभु देवा भी नजर आएंगे.

बता दें कि यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर आने वाली थी, अब यह 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

फिल्म 3डी में रिलीज की जाएगी.

'स्ट्रीट डांसर 3डी' में श्रद्धा, एक मुस्लिम लड़की के किरदार में हैं और यह पाकिस्तान में रहती है.

वरुण धवन एक भारतीय डांसर की भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए वरुण और श्रद्धा को इस फिल्म में एक-दूसरे के साथ मुकाबला करते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा.

नोरा फतेही, सोनम बाजवा भी इसी फिल्म का हिस्सा हैं.

भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म 'एबीसीडी 2' के बाद इस फिल्म में एक बार फिर एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे.

'स्त्री' की सफलता के बाद श्रद्धा की आगामी फिल्में 'साहो', 'छिछोरे' 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details