दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शूजित सिरकार ने दी बॉलीवुड को नसीहतः लेक्चर देने से पहले खुद को देख लो - बॉलीवुड के खुद के एथिक्स चेक करने की सलाह दी शूजित सिरकार ने

हाल ही में हैदराबाद में हुए गैंगरेप पर लोगों के साथ साथ बॉलीवुड का भी कमेंट आया, जाने माने डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बॉलीवुड के लोगों के नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों को सिखाने से पहले खुद के दोहरेपन को चेक कर लेना चाहिए.

Shoojit Sircar to B'wood Check your ethics before lecturing
Shoojit Sircar to B'wood Check your ethics before lecturing

By

Published : Dec 4, 2019, 8:48 PM IST

मुंबईः फिल्ममेकर शूजित सिरकार ने बॉलीवुड फ्रेटर्निटी को नसीहत देते हुए कहा कि बाकी दुनिया को लेक्चर देने से पहले खुद के फिल्मी आचार-विचार और दोहरेपन को चेक कर लें उसके बाद दुनिया को आचरण का पाठ पढाएं.

पीकू डायरेक्टर ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'बॉलीवुड पहले हम तो सुधर जाएं... फिर ज्ञान दे दुनिया को... नैतिकता(मोरैलिटी) पर ज्ञान या प्रोटेस्ट जरूर करें लेकिन साथ में पहले अपने फिल्मी एथिक्स चेक करो.. पहले हम अपने दोहरेपन को सुधारें.'

हालांकि अपने नसीहत भरे ट्वीट में यह साफ नहीं है कि वह किस बॉलीवुड पर्सनालिटी पर निशाना साध रहे थे.

जैसा कि होता है, बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर हमारे समाज में होने वाली घटनाओं पर अपना कमेंट करते हैं जो कि हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है, इसी कड़ी में सबसे लेटेस्ट था हैदराबाद में हुई पशुचिकित्सक डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर को लेकर प्रतिक्रिया.

वहीं, इंटरनेट यूजर्स को सिरकार का कमेंट बहुत पसंद आया और उनकी सराहना की.

पढ़ें- रणबीर-आलिया 2020 में करेंगे शादी?

एक यूजर ने लिखा, 'फाइनली किसी ने तो कहा, @shoojitsircar आपको सैल्यूट है.'

एक और ने कमेंट किया, 'इमानदार होने के लिए शुक्रिया सर.'

एक का कमेंट था, 'बहादुर, बहुत कम के पास ऐसा बोलने की हिम्मत होती है.'

एक यूजर ने तो अपने तंज भरे अंदाज में लिखा, 'इसी बीच कुछ बॉलीवुड के लोग एक दूसरे से नैतिकता के बारे में पूछ रहे हैं, क्या यह आइटम नंबर में कोई नई लड़की है?'

इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details