मुंबईः आइकॉनिक फिल्म 'शोले' जिसमें वेटरन एक्टर्स अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लीड रोल्स में थे, इस फिल्म की 20 नवंबर को गोवा में शुरू होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(IFFI) में स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी.
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सिनेमा में दिए योगदान के सम्मान में इस मास्टरपीस फिल्म को पियानिस्टर जॉनी बेस्ट के लाइव म्यूजिक के साथ स्क्रीन किया जाएगा.
इस क्लासिक कल्ट फिल्म के अलावा 'पैंडोराज बॉक्स', 'ब्लैकमेल' और 1925 की सोवियत फिल्म 'बैटलशिप पोटैम्पकिन' भी फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएंगी.
IFFI 2019: 'शोले' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग - शोले की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सम्मान में अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2019 में उनकी क्लासिक कल्ट फिल्म 'शोले' को लाइव म्यूजिक के साथ स्प्रेशल स्क्रीन किया जाएगा.
sholay special screening at iffi 2019
पढ़ें- रजनीकांत, बिग बी करेंगे IFFI 2019 की शानदार शुरूआत
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'इस साल सम्मान स्वरूप #दादा साहब फाल्के अवॉर्ड विनर अमिताभ बच्चन, इफ्फी 2019 में उनकी बेस्ट फिल्मों का खास सेक्शन होगा, ओपनिंग फिल्म सेक्शन में पा को जगह दी गई है.'