मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई और राज्य की पुलिस के बारे में अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान ने राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. दरअसल, सुशांत केस में कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई और मुंबई पुलिस से डर लगता है.
कंगना के इसी बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वापस नहीं आना चाहिए.
संजय राउत के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा कि मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है? इस बयान के बाद कंगना पर चौतरफा हमला होने लगा.
सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्वीट्स किए जाने लगे. उनकी इस बात पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी ट्वीट किए. ऐसे में अब कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह मुंबई आएंगी जिसमें हिम्मत हो तो रोककर दिखाए.
जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना को मुंबई आने का कोई अधिकार नहीं है.
तो वहीं शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक ने कंगना को खुलेआम धमकी देते हुए कहा, अगर कंगना मुंबई आईं तो हम उसे थप्पड़ मारेंगे.
इसके अलावा कंगना के मुंबई आने वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए संजय राउत ने कहा कि मुंबई मराठी मानस के पिता का है. जो लोग इससे सहमत नहीं हैं, उन्हें दिखाना चाहिए कि उनके पिता कौन हैं. शिवसेना महाराष्ट्र के ऐसे दुश्मनों को श्रद्धांजलि दिए बिना नहीं रहेगी.
शिवसेना के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना ने भी कंगना पर हमला किया है और कहा है कि उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना के ट्वीट का सार्वजनिक रूप से विरोध किया है. अमेय ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.
महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर और शिवसेना एमएलए प्रताप सरनाईक और