मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया, जिसे उनके बेटे वियान राज कुंद्रा ने बनाया है.
इस वीडियो में वियान ने अपनी मां को हेला के तौर पर दिखाया है, जो 'थॉर राग्नारोक' में मौत की देवी है. फिल्म में इस किरदार को केट ब्लेंचेट ने निभाया है. वियान ने इस सुपरहीरो फिल्म के कई अलग-अलग दृष्यों में ब्लेंचेट की बॉडी में अपनी मां के चेहरे को फिट कर दिया है. क्लिप में वियान ने अपनी मां को घातक महामारी कोरोना के खिलाफ पेश किया है.
शिल्पा इसके साथ लिखती हैं, वियान ने अपने इस वीडियो के साथ मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है, जिसमें बताया गया है कि उसकी मम्मा ने कोविड-19 को कैसे संभाला..अभी भी इस उम्मीद के साथ पॉजिटिव हूं कि हम सभी के लिए एक कोविड मुक्त भविष्य हो.