दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा शेट्टी ने योग के दौरान चोट से उबरने का उपाय किया शेयर - शिल्पा शेट्टी लेटेस्ट न्यूज

शिल्पा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जहां वह पस्चीमोत्तानासन, यानी फॉरवर्ड बेंड पोज का प्रदर्शन कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने योग करने वालों को सुझाव दिया कि अगर चोट लगी हुई है तो योग आसन को अपने शरीर के अनुरूप करना चाहिए.

Shilpa Shetty suggests yoga for injury
शिल्पा शेट्टी ने योग के दौरान चोट से उबरने का उपाय किया शेयर

By

Published : Mar 1, 2021, 6:26 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने सोमवार को योग के शौकीनों के लिए एक उपाय बताया. उन्होंने योग करने वालों को सुझाव दिया कि अगर चोट लगी हुई है तो योग आसन को अपने शरीर के अनुरूप करना चाहिए.

शिल्पा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जहां वह पस्चीमोत्तानासन, यानी फॉरवर्ड बेंड पोज का प्रदर्शन कर रही हैं.

शिल्पा शेट्टी का ट्वीट

पढ़ें : शिल्पा ने दिए योग टिप्स, कैसे मांसपेशियों के दर्द से पाएं छुटकारा

इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा, 'जब भी आपको लगे कि शरीर सख्त हो गया है, इस योग आसन के साथ अपने दिन की शुरूआत करें. हालांकि, इसे केवल उतना ही करें जितना शारीरिक रूप से संभव है, और यदि आपको कूल्हों, पीठ, या कंधे में कोई चोट लगी है, तो कृपया मोडिफाई करें.'

पढ़ें : स्टारडम आसानी से नहीं मिलता है : शिल्पा शेट्टी

शिल्पा ने बताया कि यह वीडियो शूट तब का है, जब वह पिछले साल मनाली में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details