दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा ने सेट पर ही निर्देशक को लगाई 'फटकार', कहा-निकम्मा - shilpa shetty slammed director

शिल्पा शेट्टी ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान को फटकार लगाती नजर आ रही हैं. दरअसल अभिनेत्री लखनऊ में निकम्मा की शूटिंग कर रही हैं और इस दौरान उनको ठंड में भी एक कॉटन की साड़ी पहननी पड़ी.

shilpa shetty, shilpa shetty news, shilpa shetty updates, shilpa shetty slammed director, nikmma shooting in lucknow
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 1, 2019, 10:53 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो फिल्म के निर्देशक शब्बीर खान को फटकार लगाती नजर आ रही हैं.

पढ़ें: शिल्पा ने लखनऊ में शूटिंग के दौरान खाई मक्खन मलाई, वीडियो वायरल

वीडियो में शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' के सेट पर मौजूद हैं और वो ठंड से कांप रही हैं. उनके पास फिल्म के निर्देशक बैठे हैं और क्रू मेंबर्स आस-पास खड़े हैं. ठंड में भी शिल्पा कॉटन की साड़ी पहनी होती हैं जबकि बाकी लोग स्वेटर और जैकेट में हैं. इसी पर शिल्पा कहती हैं कि '15 डिग्री सेल्सियस का तापमान है. इन्होंने स्वेटर पहना हुआ है और मुझे केवल कॉटन की साड़ी दे रखी है. निकम्मा.'

असल में शिल्पा नाराजगी में निर्देशक को डांट नहीं रही होती हैं बल्कि वो तो मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. उनकी बातें सुनकर निर्देशक मुस्कुरा देते हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यु दासानी और शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अक्सर अपने फिटनेस और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. जिन्हें फैंस भी खूब लाइक करते हैं.

13 साल के लंबे ब्रेक के बाद शिल्पा फिल्म 'निकम्मा' से अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने क्यों बड़े पर्दे को अलविदा कहा था. शिल्पा ने कहा, 'मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा पहले भी रही हूं और अभी भी मैं इसका हिस्सा हूं.' बता दें कि शिल्पा आखिरी बार साल 2007 में फिल्म 'अपने' में नजर आई थीं.

अभिनेत्री ने एक और वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह लखनऊ में मक्खन मलाई और जलेबियों का आनंद लेती दिख रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'संडे बिंज द नवाबी तरीका...लखनऊ में शूटिंग इसलिए प्रसिद्ध मक्खन मलाई खाने का फैसला किया, यह बहुत हल्का और हवादार है और बहुत मीठा या हैवी नहीं है और गर्म खस्ता जलेबी के साथ बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details