हैदराबाद :बॉलीवुड में अपने पॉवर पैक्ड एक्शन और खतरनाक स्टंट से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ बुधवार (2 मार्च) को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. टाइगर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. वह आए दिन अपने एक्शन और स्टंट की तस्वीरें और वीडियो फैंस संग शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक्शन-स्टंट का ऐसा वीडियो डाला है, जिसे देख एक्टर के फैंस समेत सेलेब्स का भी सिर घूम रहा है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह रेत में शर्टलेस होकर बैक जंप करते दिख रहे हैं. खास बात यह है टाइगर एक ही सांस में बैक जंप करते दिख रहे हैं. टाइगर यह बैक जंप अपने ट्रेनर की देख-रेख में कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा है, 'तुम्हारें प्यार ने मुझे महसूस कराया...पूरी गलत बात'.
वहीं, टाइगर के इस वीडियो को देख एक्टर के फैंस का सिर घूम रहा है. साथ ही फिल्म सेलेब्स भी इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने टाइगर के इस वीडियो को देखते ही 'उफ्फ' कमेंट किया है.