दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Video: कुंद्रा के पिता कंडक्टर थे, मां कॉटन फैक्ट्री में करती थी काम - शिल्पा शेट्टी

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बताती है कि राज के पिता उस जमाने में लंदन में बस कंडक्टर थे और मां भी घर को चलाने के लिए नौकरी करती थीं. वे कॉटन फैक्ट्री में काम करती थीं और राज को एक दूध के बोतल के साथ घर छोड़ जाती थीं और चार घंटे काम करने के बाद ब्रेक लेकर वे घर आकर उन्हें देख जाती थीं. उन्होंने अकेले अपने बच्चे को पाला है. वो भी बिना किसी मदद के, यह मुझे इंस्पायर करता है.

फैक्टी में काम
फैक्टी में काम

By

Published : Jul 28, 2021, 7:00 AM IST

हैदराबाद :पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा को किला कोर्ट ने 14 दिनों की न्‍याय‍िक हिरासत में जेल भेज दिया है. हालांकि इस बीच किसी न किसी बात को लेकर राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी सुर्खियों में आ ही जाते हैं. बीते दिनों क्राइम ब्रांच की छापेमारी के दौरान शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा के बीच लड़ाई झगड़े तक होने की नौबत आ गई थी. इन सब के बीच अब शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप में शिल्पा पति राज कुंद्रा के परिवार के संघर्ष के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपने पति के संघर्ष को बता कर रही है. शिल्पा कहती हैं कि राज की लाइफ इतनी आसान नहीं थी. उनके परिवार ने संघर्ष किया है. राज के पिता उस जमाने में लंदन में बस कंडक्टर थे और मां भी घर को चलाने के लिए नौकरी करती थीं. वे कॉटन फैक्ट्री में काम करती थीं और राज को एक दूध के बोतल के साथ घर छोड़ जाती थीं और चार घंटे काम करने के बाद ब्रेक लेकर वे घर आकर उन्हें देख जाती थीं. उन्होंने अकेले अपने बच्चे को पाला है. वो भी बिना किसी मदद के, यह मुझे इंस्पायर करता है. बता दें कि इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शंस देखे जा सकते हैं.

राज कुंद्रा का करियर

राज के बारे में बताएं तो साल 2004 में प्रिंट हुई ब्रिटेन की पत्रिका में अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में उनका नाम शामिल था. राज का जन्म लंदन में हुआ था. उनके पिता बाल कृष्ण कुंद्रा पंजाब से आकर लंदन में बस गए थे और बस कंडक्टर की नौकरी करने लगे थे. साथ ही मां भी लंदन में जॉब कर रही थीं. महज 18 साल की कम उम्र से राज कुंद्रा ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा और खूब नाम कमाया.

बता दें कि जब से राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाने के आरोप में पकड़ा गया है, तब से ही इस मामले को लेकर रोज कुछ नया सामने आ रहा है। पहले राज और 11 आरोपियों को शुक्रवार तक के लिए कस्टडी में रखा गया था. जिसके बाद इस तारीख को बढ़ा दिया गया है. मुंबई क्राइम ब्रांच और एजेंसी पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है. इस मामले में चार नए गवाह सामने आए हैं. मामले में गवाहों के जुड़ जाने से जरूर मुंबई क्राइम ब्रांच को मामले से जुड़ी आवश्यक जानकारी हासिल करेगी.

राज की कंपनी में ही करते थे काम

एएनआई के अनुसार, जांच में यह पता लगा है कि जो चार नए गवाह इस मामले में सामने आए हैं, वे बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी में ही कर्मचारी के रूप में काम करते थे. ऐसे में इनके बयान आगे चलकर बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

बीते दिनों मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस से राज कुंद्रा के इस बिजनेस में शिल्पा शेट्टी की संलिप्तता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की इसमें कोई भूमिका नहीं पाई गई है, लेकिन इसकी जांच कर रहे हैं.

इससे पहले, सोशल मीडिया पर एच अकाउंट्स नामक एक ग्रुप के व्हाट्सएप चैट से लिए गए प्रिंटआउट की तस्वीरें वायरल हुई थी. नेटिजन्स के अपुष्ट दावों से पता चलता है कि ग्रुप के प्रतिभागियों में से एक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा भी हैं. प्रिंटआउट की तस्वीरों से पता चलता है कि अश्लील फिल्मों के निर्माण के माध्यम से कितना राजस्व अर्जित किया गया और कैसे लेनदेन किया गया.

ये भी पढ़ें :राज कुंद्रा की वजह से एक्टर करण कुंद्रा को पड़ीं गालियां, जानें पूरा मामला

वहीं, मुंबई पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था कि गिरफ्तार कारोबारी राज कुंद्रा और उनके बहनोई प्रदीप बख्शी भारत और ब्रिटेन में स्थित उनकी कंटेंट प्रोडक्शन कंपनियों के माध्यम से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय पोर्न फिल्म रैकेट के कथित मास्टरमाइंड हैं.बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति, कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं, जिसे युगल द्वारा संयुक्त रूप से प्रमोट किया गया है, जबकि बख्शी- एक ब्रिटिश नागरिक, जिसकी शादी कुंद्रा की बहन से हुई है- केनरिन लिमिटेड, लंदन के अध्यक्ष हैं.मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारम्बे ने कहा था कि दोनों कंपनियों के पास केनरिन लिमिटेड द्वारा विकसित हॉटशॉट्स डिजिटल एंटरटेनमेंट नामक एक मोबाइल ऐप था.

ये भी पढ़ें :क्या है पॉर्न और इरॉटिक फिल्मों का अंतर ? जिसमें राज कुंद्रा तलाश रहे रिहाई की राह

हॉटशॉट्स ऐप को दुनिया के पहले 18 प्लस ऐप के रूप में वर्णित किया गया है, जो विशेष फोटो, लघु फिल्मों और हॉट वीडियो में विश्व स्तर पर कुछ सबसे हॉट मॉडल और सेलेब्स को प्रदर्शित करता है- जिसमें सॉफ्ट-टू-हार्ड पोर्न शामिल है.भारम्बे ने यहां मीडिया से कहा, फ्री टू डाउनलोड ऐप को एप्पल और गूगल प्ले स्टोर दोनों ने इसकी सामग्री के प्रकार (टाइप ऑफ कंटेंट) के लिए बंद कर दिया था. मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान कई हॉटशॉट फिल्मों, वीडियो क्लिप, व्हाट्सएप चैट आदि जैसे आपत्तिजनक सबूत बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details