हैदराबाद : शिल्पा शेट्टी एक बार फिर अपने वर्क मोड में नजर आ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पोर्न फिल्म निर्माण केस में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से पुलिस हिरासत में हैं. इसलिए शिल्पा भी पिछले एक महीने से अपने काम से दूर थीं. अब एक्ट्रेस एक महीने बाद सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में एक्टिव नजर आई हैं. दरअसल, पूरे एक महीने बाद शिल्पा ने शनिवार को अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं.
शिल्पा शेट्टी का पोस्ट
शिल्पा शेट्टी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. शिल्पा ने पूरे एक महीने बाद अपनी कोई तस्वीर शेयर की है. शिल्पा ने तस्वीरों को कैप्शन दे लिखा, 'उठने के लिए दृढ़ संकल्पित, महिला से अधिक शक्तिशाली कोई शक्ति नहीं है'. इन तस्वीरों में शिल्पा आसमानी और लाल रंग की फ्लोरल साड़ी में दिख रही हैं. बता दें, हाल ही में एक महीने बाद शिल्पा शेट्टी काम पर लौटी थीं.
शिल्पा इस दौरान इसी साड़ी में एक वैनिटी वैन से बाहर निकलती हुईं स्पॉट हुई थीं. बता दें, शिल्पा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर-4' से बतौर जज जुड़ी हुई हैं. पति राज की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शो से एक महीने तक दूर रहीं. अब वह एक बार फिर शो में दिखाई दे रही हैं. शिल्पा जब शो में पहुंचीं थी, तो अन्य दोनों जज अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर संग सभी कंटेस्टेंट्स ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया था. इस दौरान शिल्पा की आंखें नम हो गई थीं.