मुंबई: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड सितारे भी गणपति की भक्ति में डुबे हुए हैं. शिल्पा शेट्टी ने भी घर पर गणपति पूजा उत्सव की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की. जिसमें उनके परिवार ने अनुष्ठानों का पालन करते हुए पीले रंग के पारंपरिक कपड़ों को पहना है. हर साल की तरह, इस साल भी शेट्टी परिवार घर में इको-फ्रेंडली मूर्ति लेकर आया है.
तस्वीर के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, 'मेरा गन्नु राजा वापस आ गया है. बाधाओं का निवारण और सफलता के भगवान...सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देती हूं. जैसा कि मैं आध्यात्मिक हूं और सभी त्योहारों को मनाती हूं, मैं धरती माता के प्रति भी जिम्मेदार हूं. इको-फ्रेंडली मूर्ति रखने की हमारी परंपरा है. गणपति बप्पा मोरया...'