दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पीले रंग के साथ गणपति का स्वागत करती नज़र आईं शिल्पा - viyan

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने गणेश चतुर्थी के मौके पर पीले रंग के साथ इको-फ्रेंडली मूर्ति की स्थापना कर सभी को शुभकामनाएं दीं.

Courtesy: Instagram

By

Published : Sep 2, 2019, 6:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:57 AM IST

मुंबई: आज गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड सितारे भी गणपति की भक्ति में डुबे हुए हैं. शिल्पा शेट्टी ने भी घर पर गणपति पूजा उत्सव की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर की. जिसमें उनके परिवार ने अनुष्ठानों का पालन करते हुए पीले रंग के पारंपरिक कपड़ों को पहना है. हर साल की तरह, इस साल भी शेट्टी परिवार घर में इको-फ्रेंडली मूर्ति लेकर आया है.

तस्वीर के साथ कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, 'मेरा गन्नु राजा वापस आ गया है. बाधाओं का निवारण और सफलता के भगवान...सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देती हूं. जैसा कि मैं आध्यात्मिक हूं और सभी त्योहारों को मनाती हूं, मैं धरती माता के प्रति भी जिम्मेदार हूं. इको-फ्रेंडली मूर्ति रखने की हमारी परंपरा है. गणपति बप्पा मोरया...'

तस्वीर में शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा और बेटे वियान के साथ गणपति की मूर्ति के सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं. वह पीले रंग की साड़ी में बेल्ट और पारंपरिक महाराष्ट्रीयन आभूषण के साथ खूबसूरत दिख रही हैं, उनके पति और बेटे ने भी पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है. तीनों हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए अपने घर में भगवान का स्वागत करते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, 44 वर्षीय अभिनेत्री बड़े पर्दै पर एक लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. वह एक रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म 'निकम्मा' में नज़र आएंगी, जिसमें अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया हैं. यह फिल्म सब्बीर खान-निर्देशन में बन रही है और अगले साल तक सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details