हैदराबाद :एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक बार फिर काम लौट चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. शिल्पा ने डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में बतौर जज वापसी कर ली है. बीते महीने उनके पति और उद्योगपति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्न फिल्म बनाने के मालमे में गिरफ्तार किया था. बुधवार को शिल्पा के पति को कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है. ऐसे में शिल्पा एक बार फिर वर्कमोड में आ गई हैं.
बता दें, पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो से दूर थीं. बीती 19 जुलाई को उनके पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस घर से धर कर ले गई थी. वीडियो में देखा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी एक वैनिटी वैन से बाहर निकल सेट पर जाती दिख रही हैं. वीडियो में शिल्पा आसमानी फ्लोरल साड़ी में हैं.
शिल्पा बीते मंगलवार रियलिटी शो के सेट पर पहुंची थीं, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है. वहीं, शो में पहुंचते ही शिल्पा का शो के अन्य दो जज अनुराग बसु और गीता कपूर ने गर्मजोशी से स्वागत किया. शिल्पा को शो में बहुत प्यार मिला, जिसे देख एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा भावुक हो गईं.
राज कुंद्रा की ताजा अपडेट