मुंबई :आगामी बॉलीवुड फिल्म हंगामा 2, जो 2003 की सुपर-हिट फिल्म हंगामा का सीक्वल है, उसके कलाकार और क्रू रविवार को फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए एक-दूसरे से फिर मिले. फिल्म के एल्बम प्रीव्यू के लिए पूरी हंगामा-2 टीम को जुहू के सनी सुपर साउंड स्टूडियो में देखा गया. COVID के चलते, कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने सुनिश्चित किया कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन किया जाए.
मिराज और शिलपा जो कि फिल्म के कास्ट हैं वह इस इवेंट में प्रड्यूसर रतन जैन और गणेश जैन और म्यूजिक निर्देशक अन्नू मलिक के साथ मौजूद थे.