दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शिल्पा की बेटी हुईं 40 दिन की, घर के मंदिर में कराई पूजा - शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फैमिली पिक्चर शेयर की है. साथ ही बेटी समीशा 40 दिन की हो गईं है, तो इस मौके पर अभिनेत्री ने एक दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.

Shilpa Shetty Kundra, Shilpa Shetty Kundra news, Shilpa Shetty Kundra updates, Shilpa Shetty Kundra pens heartwarming note, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने शेयर किया फैमिली पिक्चर
शिल्पा की बेटी हुईं 40 दिन की, घर के मंदिर में कराई पूजा

By

Published : Mar 26, 2020, 1:14 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा 40 दिन की हो गई हैं. इस खास मौके पर अभिनेत्री ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट लिखा है.

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'आज समीशा 40 दिन की हो गईं जो हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक मां और बच्चे के लिए बेहद खास होता है. वैसे तो रिवाज के हिसाब से पहली बार आज बच्चे को घर से बाहर निकालना होता है और उसे आशीर्वाद के लिए मंदिर ले जाते हैं, लेकिन आज जो स्थिति है उसमें यह ऑप्शन नहीं. हमने अपने घर के मंदिर में ही भगवान का आशीर्वाद ले लिया.'

बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों 21 फरवरी को अपने सारे फैंस को यह जानकारी दी कि बेटे वियान के 7 साल बाद उनके घर बेटी आई है.

दरअसल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस बार सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बने हैं और दोनों अपनी इस बेटी को लेकर बेहद खुश हैं.

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी और बताया था कि 15 फरवरी 2020 को उन्हें यह बेटी सरोगेसी से हुई है. इस पहली तस्वीर में शिल्पा ने अपनी उंगलियों से बेटी का हाथ थामा हुआ था. अपनी बेटी का परिचय देते हुए उन्होंने उसे जूनियर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बताया था.

पढ़ें : श्रद्धा ने लोगों से कहा लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा आने वाली फिल्म 'निकम्मा' से अपने बॉलीवुड कमबैक की तैयारी कर रही हैं. शब्बीर खान के निर्देशन में बनने वाली 'निकम्मा' रोमांटिक कॉमेडी एक्शन फिल्म है. फिल्म के साथ शिल्पा करीब 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं, फिल्म 5 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी. लेकिन कोरोना के कहर से अभी सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details